Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2025 06:32 PM
प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के तहत 9 जिला अध्यक्षों को निर्वाचित कर दिया गया है। अन्य 7 संगठनात्मक जिलों के चुनाव सोमवार यानी 6 जनवरी को होंगे।
शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के तहत 9 जिला अध्यक्षों को निर्वाचित कर दिया गया है। अन्य 7 संगठनात्मक जिलों के चुनाव सोमवार यानी 6 जनवरी को होंगे। राज्य में प्रदेश भाजपा के 17 संगठनात्मक जिलों में से 16 में जिला अध्यक्ष चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। इसमें से रविवार को 9 जिलों के अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। इसके तहत धीरज नारियाल जिला चंबा के अध्यक्ष बने हैं।
इसी तरह रागिनी रकवाल जिला पालमपुर, अजय खट्टा जिला देहरा, अमित सूद जिला कुल्लू, हीरा लाल जिला सुंदरनगर, निहाल चंद शर्मा जिला मंडी तथा रतन पाल सिंह जिला सोलन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह धीरज गुप्ता जिला सिरमौर तथा रिंगजिंग हरियप्पा लाहौल-स्पीति के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। प्रदेश भाजपा संगठनात्मक चुनाव अधिकारी, सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने बताया कि 7 जिलों में अध्यक्षों का चुनाव 6 जनवरी को होगा।
शिमला के 2 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों के लिए भी सोमवार को चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से पहले सभी जिलों के चुनावों की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। उधर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा सोमवार को भावानगर में किन्नौर के जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करवाएंगे। उनके साथ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कंवर भी मौजूद रहेंगे।
ऊना जिला अध्यक्ष के चुनावों में हुई देरी
प्रदेश भाजपा के जिला ऊना के अध्यक्ष के निर्वाचन में देरी हुई है क्योंकि यहां पर अभी मंडलों की चुनावों की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है साथ ही जिला ऊना के पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अभी राज्य से बाहर हैं। इस कारण इसमें देरी हुई है। संगठनात्मक चुनाव प्रभारी डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि ऊना में एक व दो दिन में मंडलों सहित जिला अध्यक्ष के चुनावों की प्रक्रिया को सभी नेताओं की सहमति से पूरा कर लिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र नेताओं से चर्चा के उपरांत देंगे अपनी रिपोर्ट
जिला अध्यक्षों के चुनावों की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत पार्टी हाईकमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नियुक्ति प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र हिमाचल के दौरे पर आएंगे। यहां पर वह हिमाचल प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे। इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को देंगे। इसके बाद पार्टी हाईकमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।