Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jul, 2025 10:08 PM

प्रदेश में सेवाएं देने वाले 7 बीडीओ को डीपीसी के बाद एचएएस के पद पर पदोन्नति मिली है। इसके बाद इन अधिकारियों को नए पद पर तैनाती भी दी गई है।
शिमला (कुलदीप): प्रदेश में सेवाएं देने वाले 7 बीडीओ को डीपीसी के बाद एचएएस के पद पर पदोन्नति मिली है। इसके बाद इन अधिकारियों को नए पद पर तैनाती भी दी गई है। साथ ही सरकार ने 5 एचएएस अधिकारी बदले हैं और 1 के तबादला आदेश रद्द किए हैं। बीडीओ से एचएएस श्रेणी में आने पर कल्याणी गुप्ता को प्रोजैक्ट अधिकारी आईटीडीपी केलांग, जगदीप सिंह को एसी टू डीसी धर्मशाला, अभिषेक मित्तल को एसडीएम भरमौर, कीर्ति चंदेल को एसडीएम डोडराक्वार, जयबंती देवी को एसी टू डीसी कुल्लू, चंद्रवीर सिंह को एसडीएम सलूणी और ओम प्रकाश को एसडीएम कफोटा लगाया गया है।
राज्य सरकार ने जिन 5 एचएएस अधिकारियों को तबदील किया है, उसमें सहायक आयुक्त कम बीडीओ भंगाणा हिमानी को सहायक आयुक्त कम बीडीओ छौहारा, पीपी सिंह को एसी टू डीसी चम्बा से एमडी हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासिंज एंड फाइनांस डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन, अंडर ट्रांसफर अपराजिता चंदेल को एसडीएम सलूणी से एसी टू डीसी चम्बा, एसी टू डीसी धर्मशाला सुभाष गौतम को ओएसडी सैनिक कल्याण हमीरपुर एवं तैनाती का इंतजार कर रहे बचित्र सिंह को एसडीएम गोहर लगाया गया है। इसके अलावा एसडीएम बंजार से एसडीएम कफोटा के लिए तबदील किए गए पंकज शर्मा के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं।