Edited By Kuldeep, Updated: 08 Oct, 2024 06:45 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष वार्षिक परीक्षा व प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष वार्षिक परीक्षा व प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थी 25 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरकर जमा करवा सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी हुई। बीएससी नर्सिंग की वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाएं नवम्बर माह में शुरू हो सकती हैं।