Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jul, 2025 05:39 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड के द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर (रैगुलर) और सीडीओई में प्रवेश प्राप्त बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (वार्षिक सिस्टम) की परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी की है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड के द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर (रैगुलर) और सीडीओई में प्रवेश प्राप्त बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (वार्षिक सिस्टम) की परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी की है। डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 14 जुलाई से शुरू होंगी और 5 अगस्त तक चलेंगी। विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर विस्तृत डेटशीट जारी कर दी गई है।
काऊंसलिंग का सिलसिला जारी, ऑनलाइन काऊंसलिंग के लिए लिंक भी वैबसाइट पर करवाए उपलब्ध
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। विभिन्न कोर्सिज में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग का दौर तय शैड्यूल के अनुसार जारी है। हालांकि अभी प्रवेश संबंधित मैरिट सूची शैक्षणिक विभागों की ओर से जारी नहीं की गई है और उम्मीदवारों को अपने परीक्षा परिणाम संबंधित सर्टीफिकेट जमा करवाने के लिए 14 जुलाई तक का समय दिया गया है। इसके बाद 15 जुलाई को पहली मैरिट सूची जारी होगी। इसके अलावा विभागों ने विकल्प के तौर पर ऑनलाइन काऊंसलिंग के लिए लिंक भी वैबसाइट पर जारी करना शुरू कर दिया है।