Edited By Kuldeep, Updated: 13 May, 2025 06:13 PM

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुश्किल समय में सेना का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
शिमला (हैडली): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुश्किल समय में सेना का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार किसी के आगे झुकेगी नहीं, और सीमा पार की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहलगाम की घटना के बाद उसकी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी दबाव में झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुक्सान हुआ है।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को किया एक्सपोज : विनोद
भाजपा प्रदेश सचिव एवं विधायक विनोद कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आप्रेशन सिंदूर के माध्यम से एक्सपोज किया है। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह आतंकवाद पर प्रहार था। विनोद कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित करके पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ी है।
उन्होंने कहा कि भारत का झेलम और चिनाब नदियों के जल पर भी पूर्ण नियंत्रण रखता है। भारत इन नदियों पर बांध निर्माण करके सिंचाई एवं जल विद्युत उत्पादन से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को व्यापक लाभ पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने युद्ध के दौरान जब हार मानी, तो पाकिस्तान के डीजीएमओ भारत के डीजीएमओ से बात करके सीजफायर मांगा।