Edited By Kuldeep, Updated: 16 Jul, 2025 06:25 PM

कृषि विभाग का डीबीटी पोर्टल 18 जुलाई यानि शुक्रवार को सक्रिय हो जाएगा। यानि आम लोगों के लिए खुल जाएगा। किसान कृषि उपकरण अनुदान के लिए ऑनलाइन तरीके से इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
शिमला (भूपिन्द्र): कृषि विभाग का डीबीटी पोर्टल 18 जुलाई यानि शुक्रवार को सक्रिय हो जाएगा। यानि आम लोगों के लिए खुल जाएगा। किसान कृषि उपकरण अनुदान के लिए ऑनलाइन तरीके से इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। कृषि निदेशक डा. रविन्द्र सिंह जसरोटिया ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि कृषि अभियान्त्रिकी के अंतर्गत सरकार पहाड़ी खेती के मशीनीकरण के लिए किसानों में नए विकसित उपकरणों व आधुनिक मशीनों को प्रचलित कर रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को बड़े स्तर पर ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर आदि उपदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
विभाग कृषि अभियांत्रिकी उप मिशन के तहत किसान कृषि उपकरण उपदान के लिए डीबीटी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से तथा पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर काम करता है। यह पोर्ट 18 जुलाई से दोपहर 12 बजे से सक्रिय हो जाएगा तथा हर जरूरतमंद किसान इसके माध्यम से आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति और महिला किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध होते हैं। उन्होंने किसानों से भारत सरकार से पंजीकृत फर्म व स्वीकृत मॉडल ही खरीदें, ताकि बाद में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।