Shimla Accident: 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र की मौ/त, तीन घायल

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Apr, 2025 11:10 AM

shimla accident car falls into 600 meter deep ditch

जिला के चौपाल उपमंडल के तहत एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायल हुए है। मृतकों के शवों के पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाए, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर किया गया। पुलिस थाना चौपाल में राजेश...

शिमला (संतोष): जिला के चौपाल उपमंडल के तहत एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायल हुए है। शवों के पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाए, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर किया गया। पुलिस थाना चौपाल में राजेश शर्मा पुत्र रत्ती राम, निवासी गांव थानाधार, डाकघर भुईरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया। 

मामले में बताया गया कि वह पंकज शर्मा पुत्र जय प्रकाश, निवासी गांव धनेश्वर, डाकघर सनौरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, सुमन पत्नी राम लाल, निवासी गांव शिल्ली, डाकघर पुलवाहल, तहसील चौपाल, राम लाल पुत्र स्व. संत राम, निवासी गांव शिल्ली, डाकघर पुलवाहल, तहसील चौपाल तथा दीपक पुत्र राम लाल, निवासी गांव शिल्ली, डाकघर पुलबाहल, तहसील चौपाल वाहन में माटल से पुलबाहल की ओर जा रहे थे। जब वे रिऊणी के पास गल्लू नाला के निकट पहुंचे तो यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

वाहन को दीपक चला रहा था। इस दुर्घटना में राजेश, पंकज और सुमन को चोटें आईं, जबकि राम लाल और दीपक की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना चालक दीपक शर्मा की लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281, 125(क) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!