Edited By Rahul Singh, Updated: 02 Sep, 2024 11:46 AM
भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत पूलन के सिरडी गांव की एक महिला की ढांक से नीचे लुढ़क जाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान मीना कुमारी (45) पत्नी शशि पाल के रूप में हुई है। मृतक महिला अपने पति के साथ अपने खेतों के साथ लगती घासनी में घास काटने गई थी।
भरमौर, (उत्तम): भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत पूलन के सिरडी गांव की एक महिला की ढांक से नीचे लुढ़क जाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान मीना कुमारी (45) पत्नी शशि पाल के रूप में हुई है। मृतक महिला अपने पति के साथ अपने खेतों के साथ लगती घासनी में घास काटने गई थी।
जिस दौरान अचानक पैर फिसलने से महिला लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। परिजन उसे घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल भरमौर ले गए लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी देते हुए प्रधान ग्राम पंचायत पूलन अनिता कपूर ने घटना पर दुख प्रकट किया है।