Edited By Jyoti M, Updated: 26 Dec, 2024 09:56 AM
पुलिस थाना ढली के तहत शनान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी, जिससे 2 वाहनों को नुक्सान हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलैरो कैंपर पीछे दूसरे वाहन से जाकर टकरा गई और दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
शिमला, (संतोष): पुलिस थाना ढली के तहत शनान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी, जिससे 2 वाहनों को नुक्सान हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलैरो कैंपर पीछे दूसरे वाहन से जाकर टकरा गई और दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जयदीप पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम प्रतापपुरा डाकघर बसरेहर (खेड़ा हेलू) तहसील व जिला इटावा उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से शिमला में सड़क निर्माण कार्य में लगी बोलैरो कैंपर गाड़ी (नंबर-एच.आर. 98ए 3205) का चालक है।
वह मल्याणा स्थित कंपनी के कार्यालय से भट्ठाकुफर के लिए बोलैरो चला रहा था तो शनान में पुलिस चौकी के ठीक पीछे मोड़ के पास एक ट्रक (नंबर-एच. आर. 68 9916) भट्ठाकुफर की दिशा से तेज गति से आया, जिसे रणजीत पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी गांव मनसैदवाल डाकघर फतेहगढ़ चूरियन तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर पंजाब चला रहा था। उसने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर से उसकी गाड़ी पीछे की ओर चली गई और पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी (नंबर-एच.पी. 01ए 9180) से टकरा गई। इससे न केवल उसकी बोलैरो गाड़ी, अपितु दूसरी गाड़ी को भी नुक्सान पहुंचा है। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 281 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।