Shimla: तेज गति से आए ट्रक ने बोलेरो कैंपर को मारी टक्कर, 2 वाहनों को हुआ नुक्सान

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Dec, 2024 09:56 AM

shimla a speeding truck hit a bolero camper 2 vehicles were damaged

पुलिस थाना ढली के तहत शनान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी, जिससे 2 वाहनों को नुक्सान हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलैरो कैंपर पीछे दूसरे वाहन से जाकर टकरा गई और दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

शिमला, (संतोष): पुलिस थाना ढली के तहत शनान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी, जिससे 2 वाहनों को नुक्सान हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलैरो कैंपर पीछे दूसरे वाहन से जाकर टकरा गई और दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जयदीप पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम प्रतापपुरा डाकघर बसरेहर (खेड़ा हेलू) तहसील व जिला इटावा उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से शिमला में सड़क निर्माण कार्य में लगी बोलैरो कैंपर गाड़ी (नंबर-एच.आर. 98ए 3205) का चालक है।

वह मल्याणा स्थित कंपनी के कार्यालय से भट्ठाकुफर के लिए बोलैरो चला रहा था तो शनान में पुलिस चौकी के ठीक पीछे मोड़ के पास एक ट्रक (नंबर-एच. आर. 68 9916) भट्ठाकुफर की दिशा से तेज गति से आया, जिसे रणजीत पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी गांव मनसैदवाल डाकघर फतेहगढ़ चूरियन तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर पंजाब चला रहा था। उसने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर से उसकी गाड़ी पीछे की ओर चली गई और पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी (नंबर-एच.पी. 01ए 9180) से टकरा गई। इससे न केवल उसकी बोलैरो गाड़ी, अपितु दूसरी गाड़ी को भी नुक्सान पहुंचा है। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 281 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!