India-Pakistan Tension: एसडीएम नूरपुर की लोगों से सतर्क रहने की अपील, अफवाहों से बचने की सलाह

Edited By Vijay, Updated: 10 May, 2025 12:43 PM

sdm nurpur appeals to people to be cautious and advises them to avoid rumours

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) नूरपुर गुरसिमर सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

नूरपुर (रघुनाथ): भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) नूरपुर गुरसिमर सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने आमजन से मौजूदा स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने और सुरक्षा की दृष्टि से अपनी बालकनी या छत पर खड़े होने से भी परहेज करने का आग्रह किया है।

एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि पठानकोट सीमा क्षेत्र के निकट होने के कारण नूरपुर विशेष रूप से संवेदनशील श्रेणी में आता है। ऐसी स्थिति में उन्होंने नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और प्रशासन द्वारा जारी किसी भी दिशा-निर्देश का पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। गुरसिमर सिंह ने आमजन से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही भरोसा करने की सलाह दी, साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक कंट्रोल रूम नंबर +911893299400 पर संपर्क करने को कहा है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!