Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2024 11:59 PM
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ ने विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए आगामी 6 माह तक चुनाव स्थगित किए हैं। प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने रविवार को मारंडा (पालमपुर) में बैठक कर सरकार से मांग उठाई कि...
मारंडा (पवनेश): हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ ने विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए आगामी 6 माह तक चुनाव स्थगित किए हैं। प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने रविवार को मारंडा (पालमपुर) में बैठक कर सरकार से मांग उठाई कि अध्यापकों की रिइम्प्लाइमैंट न की जाए। अध्यापकों की रिइम्प्लाइमैंट करने की बजाय दूसरे प्रवक्ता साथियों को प्रमोट किया जाए। बैठक में राज्य प्रधान लोकेन्द्र नेगी, महासचिव संजीव ठाकुर, विजय शर्मा, वित्त सचिव जिला कांगड़ा पारस कुमार, केदार रान्टा, पवन शर्मा, धीरज सागर व राजेश शर्मा सहित सभी जिलों के अध्यक्ष, महासचिव व राज्य कार्यकारिणी के लगभग 150 सदस्य शामिल हुए।
प्रदेश में प्रधानाचार्यों के 500 पद और शिक्षा उपनिदेशकों के 30 पद खाली
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश भर में प्रधानाचार्यों के करीब 500 पद, जबकि शिक्षा उपनिदेशकों के 30 पद खाली पड़े हैं। प्रधानाचार्य व शिक्षा उपनिदेशकों की पदोन्नति सूची अतिशीघ्र निकाली जाए, जिससे बिना प्रधानाचार्यो के स्कूलों में शिक्षा सुचारू रूप से चल सके। अध्यापकों का पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 90 प्रतिशत किया जाए। तबादला नीति में 30 किलोमीटर की शर्त को कम करके 15 किलोमीटर किया जाए। प्रवक्ताओं के पदनाम को लैक्चरार स्कूल न्यू से लैक्चरार किया जाए।
बोर्ड का कार्य करने वाले अध्यापकों को मिले उचित मानदेय
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य प्रधान लोकेन्द्र नेगी व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा बोर्ड अपने सारे कार्य अध्यापकों से करवाता रहा है, लेकिन इसके बदले उन अध्यापकों को जायज मानदेय तक नहीं दिया जाता है। विद्यार्थियों की फीस हर साल बढ़ाई जाती है। संघ ने शिक्षा बोर्ड से मांग उठाई है कि बोर्ड का काम करने वाले अध्यापकों को उचित मानदेय दिया जाए। शिक्षा बोर्ड को प्रवक्ताओं के साथ जल्द ही बैठक बुलाई जाए, ताकि छात्रहित में अहम फैसले लिए जा सकें। इसके साथ कम्प्यूटर साइंस के लैक्चरार को लाइब्रेरी का चार्ज न दिया जाए। संघ ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि मध्य सत्र में नियुक्तिकरण न किया जाए और अध्यापक-छात्र अनुपात 1:30 रखा जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here