Breaking

Una: अनुसूचित जाति आयोग 5 मार्च को ऊना में करेगा जिला स्तरीय बैठक

Edited By Jyoti M, Updated: 04 Mar, 2025 09:26 AM

scheduled caste commission will conduct district level meeting

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग 5 मार्च को ऊना में जिला स्तरीय बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान...

ऊना। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग 5 मार्च को ऊना में जिला स्तरीय बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान करेंगे, जबकि आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा और अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

बैठक 5 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे जिला परिषद हॉल, ऊना में होगी। जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करेंगे। आयोग के अध्यक्ष अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

साथ ही, अनुसूचित जाति समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विमर्श होगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय पर विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!