Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 02:40 PM

सरकाघाट पुलिस टीम ने पैट्रोलिंग के दौरान मोहीं के पास बडाल में दो युवकों से 101 ग्राम चरस बरामद की है।
सरकाघाट (महाजन): सरकाघाट पुलिस टीम ने पैट्रोलिंग के दौरान मोहीं के पास बडाल में दो युवकों से 101 ग्राम चरस बरामद की है। थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने जानकारी दी कि जिला हमीरपुर के युवक अपनी बाइक पर सवार होकर सरकाघाट की ओर आ रहे थे तब उन्हें पुलिस ने रोका और उनकी तलाशी ली, तब उनके कब्जे से 101 ग्राम चरस मिली। जिस पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मोहित ठाकुर (26) और पीयूष चंदेल (23) जिला हमीरपुर के हैं। डीएसपी संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के कारोबार में लगे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। उन्होंने सामाजिक संगठनों से भी ऐसे तत्वों को उजागर करने में पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि उन पर शिकंजा कसा जा सके।