हिमाचल के उद्याेगों में बनीं 14 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया अलर्ट

Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2023 06:47 PM

samples fail of 14 medicines made in himachal

हिमाचल प्रदेश में बनीं 14 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इस वर्ष जनवरी से लेकर जुलाई तक 107 दवाओं के सैंपल फेल हो चुके हैं।

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल प्रदेश में बनीं 14 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इस वर्ष जनवरी से लेकर जुलाई तक 107 दवाओं के सैंपल फेल हो चुके हैं। बता दें कि देशभर में बनी कुल 48 दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं जिसमें 14 दवाएं प्रदेश में बनी हैं। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बनी 7, संसारपुर टैरस व ऊना की 2-2 तथा पावंटा साहिब, कालाअम्ब व परवाणू की एक-एक दवा के सैंपल फेल हुए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उसमें हार्ट, अस्थमा, एंटीबायोटिक, हाई ब्लड प्रैशर समेत अन्य बीमारियों की दवाएं शामिल हैं। 

सीडीएससीओ ने देशभर से भरे थे 1273 दवाओं के सैंपल 
सीडीएससीओ ने देशभर से 1273 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भरे थे, जिसमें से 1225 दवाओं के सैंपल स्टैंडर्ड जबकि 48 दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। हिमाचल के बाद महाराष्ट्र की 8, उत्तराखंड की 7, गुजरात की 6, उत्तर प्रदेश की 3, हरियाणा, सिक्किम व हैदराबाद की 2-2, पंजाब, कर्नाटक व पश्चिम बंगाल की 1-1 दवा का सैंपल फेल हुआ है। 

उद्योगों को जारी किए नोटिस 
राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह का कहना है कि संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं उन उद्योगों का ड्रग इंस्पैक्टर निरीक्षण करेंगे ताकि गुणवत्ता को सुधारा जा सके। मारवाह ने कहा कि ज्यादा सैंपल लेने से खराब गुणवत्ता वाली दवाओं का पता लगता है इसलिए विभाग ज्यादा सैंपल भर रहा है। इन दवाओं को सुधारने के लिए विभाग ने 3 कैटेगरी में जांच को बांटा है, जिसके अनुसार काम किया जा रहा है। 

इन दवाओं के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार सैलूस फार्मास्युटिक्ल बद्दी की एस्पिरिन क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल का बैच नम्बर एसपीसी 221847, सीएमजी बॉयोटेक संसारपुर टैरस की नीकुमालोन टैबलेट का बैच नम्बर सीटी 22231818, एलवस हैल्थकेयर नालागढ़ की दवा इरिथ्रोमाइसिन टैबलेट 250 एमजी का बैच नम्बर एटी 22356, ग्नोसिसि फार्मा ऊना की दवा केराबूस्ट विटामिन का बैच नम्बर जीटी 200998, स्टैनफॉर्ड लैब ऊना की न्यूहैंज का बैच नम्बर डी 222427 व डी 222376, सीएमजी बॉयोटैक संसारपुर टैरस की मनोकास्ट 5 का बैच नम्बर सीटी 22230271ए, ओक्सालिस लैब बद्दी की फ्लेटरोल का बैच नम्बर एनएसबी 2206ए, सार बॉयोटैक बद्दी की मुपिरोसिन ऑइंटमेंट का बैच नम्बर 002, डीएम फार्मा बद्दी की दवा टेल्मिसर्टन का बैच का डीटी 0862बी, जी लैबोरट्रीज पावंटा साहिब की दवा एसीटाजोलैमाइड का बैच नम्बर 423-27, विग्स बॉयोटैक एलएलपी बद्दी की दवा ऑनरेक्स कफ सिरप का बैच नम्बर ओएनसीएस 1713, फाइटोकेम हैल्थकेयर की दवा पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर पीएचसी-21252 व हनुकैम लैबोरेट्रेजी परवाणू की दवा टेल्मीसार्टन टैबलेट 40एमजी का बैच नम्बर एचसीएल 2317 शामिल हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!