Solan: झाड़माजरी में बारिश की आड़ में उद्योगों ने छोड़ा गंदा पानी

Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 05:23 PM

industries released dirty water in jhadmajri under the guise of rain

औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित एक्सपोर्ट पार्क झाड़माजरी में कुछ उद्योग व मकान मालिक बारिश की आड़ में सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर छोड़ देते हैं।

मानपुरा (बस्सी) : औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित एक्सपोर्ट पार्क झाड़माजरी में कुछ उद्योग व मकान मालिक बारिश की आड़ में सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर छोड़ देते हैं। बुधवार दोपहर को भी बारिश के थोड़ी देर बाद सड़क पर बह रहा पानी सीवरेज के गंदे पानी में तब्दील हो गया।

स्थानीय लोगों रमेश कुमार, बिट्टू, सुरेश, रविंदर, हरीश, सतनाम, सरोज व सुमित का कहना है कि बारिश की आड़ में सीवरेज का पानी छोड़ना यहां आम बात है। प्रदूषण विभाग को भी शिकायत दी गई है, परंतु ये लोग हर बार विभाग की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो जाते हैं। एसई प्रदूषण विभाग प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जब भी इस प्रकार का गंदा पानी दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत प्रदूषण विभाग को दी जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

67/0

5.4

Delhi Capitals

Punjab Kings are 67 for 0 with 14.2 overs left

RR 12.41
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!