Edited By Vijay, Updated: 12 Jan, 2025 11:51 AM
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण सड़क है। इसलिए इस सड़क को राष्ट्रीय उच्चमार्ग में परिवर्तित किया जाएगा...
शिमला (ब्यूरो): लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण सड़क है। इसलिए इस सड़क को राष्ट्रीय उच्चमार्ग में परिवर्तित किया जाएगा, जिसके लिए भारत सरकार के सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय से वार्ता जारी है। इस सड़क के राष्ट्रीय उच्चमार्ग में परिवर्तित होने से एक तो चंडीगढ़ से लुहरी-रामपुर-किन्नौर की दूरी बहुत कम हो जाएगी, साथ ही स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में इस सड़क को खैरा तक चौड़ा एवं पक्का किया जा रहा है। यह बात उन्होंने शनिवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी में बसंतपुर खंड के 81 महिला मंडलों के लिए आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
सुन्नी में पशुपालन अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि महिलाओं का परिवार एवं समाज में अहम स्थान है। इसलिए वर्तमान सरकार महिलाओं के उत्थान व उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने बसंतपुर खंड के आमंत्रित सभी 81 महिला मंडलों को एक-एक सिलाई मशीन तथा प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार की राशि तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के लिए 5 हजार की राशि देने की घोषणा भी की। इससे पूर्व लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने सुन्नी में 70 लाख रुपए की लागत से अपग्रेड की जा रही सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क की आधारशिला रखी तथा 30 लाख रुपए की लागत से सुन्नी में निर्मित पशुपालन अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन भी किया।
सुन्नी में बनाया जाएगा रिवर फ्रंट, गंगा की तर्ज पर बनाया जाएगा सतलुज घाट
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी में एक रिवर फ्रंट मनाया जाएगा तथा पर्यटन की दृष्टि से जल क्रीड़ाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा जिससे रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि सुन्नी नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुन्नी सतलुज नदी के किनारे गंगा घाट की तर्ज पर सतलुज घाट बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी ताकि सतलुज नदी के किनारे आरती प्रक्रिया आरंभ की जा सके।
प्रयागराज के लिए सुन्नी-तत्तापानी से चलाई जाएंगी स्पैशल बसें
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रयागराज के लिए सुन्नी-ततापानी से स्पैशल बसें चलाई जाएंगी ताकि इस क्षेत्र के ग्रामीण महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा सकें। उन्होंने चौथा के लिए वाया चेबड़ी, शिमला से पनेहरा मकड़चा तक तथा तत्तापानी से पीजीआई के लिए बस लगाने का आश्वासन भी दिया।
25 करोड़ की लागत वाली पेयजल योजना का निर्माण कार्य जारी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी शहर तथा साथ लगते क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पेयजल मिले, इसके लिए 25 करोड़ रुपए की राशि से पेयजल योजना का निर्माण कार्य जारी, लाइब्रेरी के लिए नगर पंचायत सुन्नी को जगह तलाश करने के लिए कहा गया, सन्नी के पशुपालन अस्पताल भवन में जो कमियां महसूस होंगी उनको दूर करने के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, सुन्नी नगर पंचायत के नए भवन के निर्माण के लिए 70 लाख व दशहरा मेला मैदान को पक्का करने एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत व मार्च-अप्रैल के महीने से महिला मंडलों और युवक मंडलों के लिए जोन वाइज खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी।
स्व. वीरभद्र सिंह के कार्यों को आगे बढ़ा रही सरकार
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है। क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 350 से 400 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के अंतर्गत प्रदेश में 1500 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिसमें कच्ची सड़कों को पक्का किया जाना भी शामिल है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here