Edited By Vijay, Updated: 16 Sep, 2023 07:17 PM

मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के तहत विकास खंड चौंतड़ा की ग्राम पंचायत पसल में 8 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर गुस्साए लोगों ने पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धरना-प्रदर्शन किया।
जोगिंद्रनगर (विनोद): मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के तहत विकास खंड चौंतड़ा की ग्राम पंचायत पसल में 8 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर गुस्साए लोगों ने पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धरना-प्रदर्शन किया। इस बीच लोगों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भी रोष प्रकट किया। लोग मांग कर रहे थे कि यह बच्ची की हत्या का मामला है, जिसके तहत आरोपी पर धारा 302 के अंतर्गत कार्रवाई हो और जब तक यह कार्रवाई पूरी नहीं होती तब तक शव को नहीं जलाया जाएगा। एसडीएम जोगिंद्रनगर केके शर्मा के आश्वासन के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है, जिसके बाद लोगों ने अपना धरना-प्रदर्शन समाप्त किया।

गौरतलब है कि 8 वर्षीय बच्ची की मौत उसके इलाज के दौरान 14 सितम्बर को पीजीआई में हुई थी और उसी दिन वहां पोस्टमार्टम भी हो गया था। 15 सितम्बर को बच्ची का पिता देर रात शव को लेकर घर पहुंचा तो परिवार वालों ने शव को जलाने की तैयारी कर रखी थी, मगर इसी बीच लड़की के ननिहाल के लोग वहां पहुंच गए, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची के परिवार को पुलिस जांच पूरी होने तक शव को नहीं जलाने दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोग यह कहते सुने गए कि बच्ची के शव को परिवार के आंगन में ही जलाया जाएगा लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के कारण लोग ऐसा नहीं कर पाए।
गांववासियों का आरोप है कि इससे पहले भी इस परिवार के 3 सदस्यों (आरोपी के माता-पिता व पत्नी) की मृत्यु भी संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी है। उस समय भी आरोपी ने लोगों से कहा था कि इन लोगों ने कोई जहरीली सब्जी खा ली है, जिस कारण उनकी मृत्यु हुई है। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले लड़की अपने आंगन में बेहोश हो गई थी और होश आने के बाद उसने खेल-खेल में अपने दोस्तों को बताया था कि उसके पिता कहते हैं कि वह जल्द से जल्द उसके लिए नई मां ढूंढ कर लाएंगे। डीएसपी जोगिंद्रनगर संदीप सूद ने बताया कि पुलिस ने धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here