Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 04:10 PM

बीएसएल थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है। वीरवार देर शाम तक जब वह घर पर न पहुंची को चिंतित परिजनों ने उसकी हर संभव स्थल पर तलाश की।
सुंदरनगर (सोढी): बीएसएल थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है। वीरवार देर शाम तक जब वह घर पर न पहुंची को चिंतित परिजनों ने उसकी हर संभव स्थल पर तलाश की। जब कहीं कोई सुराग न मिला तो थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज करवाई प्राथमिकी में तुलसी राम निवासी गांव द्रमण डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि उसकी बेटी ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है। बुधवार 23 अप्रैल को वह सिलाई का काम सीखने गई थी और वहां से शाम को मौसी के घर कोटला चली गई।
वीरवार को उसने मौसी से कहा कि वह सिलाई सैंटर नहीं घर जाना चाहती है। लेकिन वह शाम तक घर पर न पहुंची तो उसकी तलाश की गई। लेकिन हर संभव स्थल पर तलाश करने पर भी उसका कोई पता न चल पाया। जिसके बाद देर शाम उन्होंने बीएसएल थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि थाना में प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिगा की तलाश शुरू कर दी गई है।