Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jan, 2025 09:34 AM
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से हमीरपुर के निकटवर्ती गांव लंबेड़ा में स्थानीय महिलाओं के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। इस शिविर में महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान प्रतिभागी...
हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से हमीरपुर के निकटवर्ती गांव लंबेड़ा में स्थानीय महिलाओं के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। इस शिविर में महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान प्रतिभागी महिलाओं को वर्दी, खाना, स्टेशनरी और अन्य सामान आरसेटी की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने महिलाओं को उद्यमिता एवं स्वरोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान रीना देवी, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।