Edited By Vijay, Updated: 13 Apr, 2025 09:41 AM

मुबारिकपुर-रानीताल नैशनल हाईवे-503 पर देहरा के नजदीक ढलियारा के चर्चित ‘खूनी मोड़’ पर एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है।
देहरा (राजीव शर्मा): मुबारिकपुर-रानीताल नैशनल हाईवे-503 पर देहरा के नजदीक ढलियारा के चर्चित ‘खूनी मोड़’ पर एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। सरिया लेकर जा रहा एक ट्राला रोलर क्रैश बैरियर से टकराकर उसे तोड़ता हुआ लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ बताया जा रहा है। ट्राले का पिछला हिस्सा, जिसमें सरिया लदा हुआ था, मिट्टी की पहाड़ी पर ही फंस गया, जबकि आगे का हिस्सा खाई में जा गिरा। ट्राला नगरोटा बगवां की ओर जा रहा था। हादसे के वक्त ट्राले में चालक और परिचालक सवार थे, जोकि घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
गौरतलब है कि यह मोड़ 'खूनी मोड़' के नाम से बदनाम है, जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यहां रोलर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं ताकि वाहन टकराने के बाद नीचे खाई में न गिरें, लेकिन इस बार ट्राले की रफ्तार और भार इतना अधिक था कि वह बैरियर तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने इस मोड़ पर अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here