Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 06:14 PM

भाजपा के राज्य अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार न केवल जनहित की योजनाओं को बंद कर रही है, बल्कि राज्य में महंगाई, भ्रष्टाचार और माफिया राज को भी खुली छूट दे रही है।
जोल (नरेन्द्र): भाजपा के राज्य अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार न केवल जनहित की योजनाओं को बंद कर रही है, बल्कि राज्य में महंगाई, भ्रष्टाचार और माफिया राज को भी खुली छूट दे रही है। बंगाणा के भाजपा कार्यालय में डाॅ. बिंदल ने कहा कि अगर समोसे और जंगली मुर्गे की जांच हो सकती है, तो चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच से सरकार क्यों भाग रही है?
डॉ. बिंदल ने कहा कि सुक्खू सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है। सिर्फ खजाना खाली है, का राग अलापने से जनता को राहत नहीं मिलेगी। लोगों ने कांग्रेस को गारंटी के नाम पर वोट दिया था, लेकिन अब एक भी गारंटी पूरी नहीं की जा सकी। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। हर जगह महंगाई, लूटपाट, भ्रष्टाचार, हत्या, डकैती और नशा माफिया का बोलबाला है। अधिकारी-कर्मचारी नशे की चपेट में आ रहे हैं और कई तो इसके सरगना बनते जा रहे हैं।
डॉ. बिंदल ने कहा कि ईमानदार अधिकारियों को काम करने नहीं दिया जा रहा। चीफ इंजीनियर विमल नेगी जैसे अधिकारी जो अपनी ईमानदारी के लिए पहचाने जाते थे, आज आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि विमल नेगी की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके। प्रदेश में नशा तस्करी और माफिया का गठजोड़ मजबूत होता जा रहा है और इसमें सरकार के कुछ तंत्रों की मिलीभगत भी नजर आ रही है। इस मौके पर भाजपा नेता दविंदर कुमार भुट्टो, जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा व बलराम बबलू आदि मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here