Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 28 Nov, 2020 08:19 AM

रेलवे ट्रैक पर गश्त करते हुए रेल विभाग का कर्मचारी ट्रैक से नीचे गिरने की वजह से मौत का शिकार हो गया।
ऊना (सुरेंद्र) : रेलवे ट्रैक पर गश्त करते हुए रेल विभाग का कर्मचारी ट्रैक से नीचे गिरने की वजह से मौत का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार गांव वहडाला के निकट रेलवे ट्रैक पर गश्त करते हुए शुक्रवार देर रात समय करीब 2.30 बजे रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेन 57 वर्षीय देवी लाल निवासी सुल्तानुपर उतरप्रदेश ट्रैक के नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक परिवार सहित रेलवे कालोनी में ही रहता है। बताया जा रहा है कि दो ट्रैक मेन रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कर्मचारी नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ऊना ने शव को कब्जा मे लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।