पंजाब केसरी: स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर हिमाचल में लगाए नि:शुल्क मैडीकल कैंपों में हजारों लोगों ने करवाया चैकअप

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jul, 2025 11:35 PM

punjab kesari free medical camp

पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सुंडला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 272 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

चम्बा: पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सुंडला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 272 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 

ऊना : पंजाब केसरी ग्रुप की डायरैक्टर एवं विख्यात समाजसेविका रहीं स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी समूह द्वारा रविवार को सेवा लिवासा अस्पताल ऊना में नि:शुल्क मैडीकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने शिरकत की जबकि ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती और पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने विशेषातिथियों के तौर पर शिरकत की। शिविर में 157 मरीजों का चैकअप किया गया जबकि 117 मरीजों के टैस्ट किए गए। 

हमीरपुर/नादौन : स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क मैडीकल चैकअप कैम्प का आयोजन सोमवार को चौहान वंश की कुलदेवी माता मंदिर टौणीदेवी व सांस्कृतिक साहित्य सदन नादौन में किया गया। इस दारौन टौणी देवी में 269 लोगों व नादौन में 122 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।

नाहन/कालाअम्ब: सेवा, स्नेह, सद्भाव की प्रतिमा स्व. श्रीमति स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि पर प्रतिष्ठित समाचार पत्र पंजाब केसरी समूह की ओर से सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में मैगा हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न टैस्टों से लेकर कई बीमारियों की  जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में कुल 327 लोगों की स्वास्थ्य जांच और विभिन्न तरह के टैस्ट किए गए।

बिलासपुर: ‘पंजाब केसरी’ द्वारा पंजाब केसरी समूह’ की पूर्व निदेशक स्व. स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को नगर के डियारा सैक्टर में विश्वकर्मा मंदिर परिसर में नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों व नगर के विभिन्न सैक्टरों के कुल 253 रोगियों ने विशेषज्ञ डाक्टरों की सलाह व उपचार प्राप्त किया।

कुल्लू: छेंऊर गांव में सोमवार को पंजाब केसरी की ओर से पूजनीय स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 185 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके अलावा कई लोगों के नि:शुल्क टैस्ट हुए और दवाइयां भी वितरित की गईं। 

शिमला: सेवा, स्नेह व सद्भाव के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रही पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक एवं पंजाब केसरी समूह के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी श्रीमति स्व. स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर शिमला के डुम्मी में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिमला ग्रामीण इलाके के डुम्मी में जहां प्रतिदिन 15 ओपीडी होती हैं, वहां पर इस कैंप के माध्यम से 110 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 

मंडी: जिला के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत नबाही स्थित नबाही माता मंदिर परिसर में नि:शुल्क मैडीकल कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 550 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

कांगड़ा: जिला में 60 ने नि:शुल्क मैडीकल कैंप में करवाया चैकअप।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!