Edited By Vijay, Updated: 13 Jan, 2026 11:54 AM

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कुल्लू के भुंतर में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। भुंतर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेला ग्राऊंड के पास स्थित एक निजी होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया।
भुंतर/कुल्लू (संजीव): हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कुल्लू के भुंतर में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। भुंतर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेला ग्राऊंड के पास स्थित एक निजी होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट चलाने की आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवती को सुरक्षित रैस्क्यू किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भुंतर के एक निजी होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने बीती रात होटल में दबिश दी। जांच के दौरान वहां देह व्यापार कराए जाने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने मौके से हाेटल मैनेजेर काे गिरफ्तार किया है, जिस पर इस धंधे को संचालित करने का आरोप है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरे से एक युवती को रैस्क्यू किया है। पीड़िता नेपाल की रहने वाली है। पुलिस ने युवती को संरक्षण में ले लिया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। भुंतर पुलिस ने अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार आराेपी से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट के तार और कहां-कहां जुड़े हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने बताया कि होटल में देह व्यापार करवाने के आराेप में हाेटल मैनेजर काे गिरफ्तार लिया गया है, जबकि अन्याें से मामले काे लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्हाेंने स्पष्ट किया है कि देवभूमि हिमाचल में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियाें काे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।