Edited By Vijay, Updated: 30 Jun, 2023 09:31 PM

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शूगर, हार्ट व बीपी, आंख, कान व विटामिन सहित 51 दवाओं की कीमतें निर्धारित की हैं। दवा कंपनियों की अब मनमानी नहीं चलेगी।
सोलन (नरेश पाल): राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शूगर, हार्ट व बीपी, आंख, कान व विटामिन सहित 51 दवाओं की कीमतें निर्धारित की हैं। दवा कंपनियों की अब मनमानी नहीं चलेगी। यदि कोई कंपनी, स्टॉकिस्ट या रिटेलर ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। एनपीपीए ने इस बारे अधिसूचना जारी की है। एनपीपीए उपनिदेशक महावीर सैनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कि निर्धारित रेट से अधिक दवा के दाम वसूल नहीं किए जा सकेंगे।
एनपीपीए की जानकारी के सिपरोफ्लोक्सिन एंड डैक्सामेथासोन आई ड्रॉप 2.05 एमएल, पैरासिमोल फिरिन एंड क्लोरफनिरमी 4.15 एमएल, परोक्सटिन कंट्रोलड कैप्सूल 15.81 रुपए प्रति कैप्सूल, एट्रीकाक्सिब एंड पैरासिटोल 8.99 प्रति गोली, लिनाग्लिप्टिन एंड मेटाफॉरिम हाईड्रोक्लोराइड 8.97 रुपए प्रति गोली, डापाग्लिफ्लॉजिन सिटाग्लिप्टिन एंड मैटाफोरमिन 16.95 रुपए प्रति टैबलेट, डापाग्लिफ्लॉजिन विडाग्लिप्टिन मेटफार्मिन 17.04 रुपए प्रति टबलेट, सिटाग्लिप्टिन पिओग्लिटाजोन एंड मेटफॉर्मिन 16.33 रुपए प्रति टैबलेट, विडाग्लिप्टिन एंड मेटफार्मिन हाईड्रोक्लोराइड 12.11 रुपए प्रति टैबलेट व जिंक सल्फेट मोनोहाईड्रेट सोडियम सिट्रेट, पोटासियम क्लोराइड सोडियम क्लोराइड, डेक्सट्रोस की दवा 6.12 रुपए प्रति टैबलेट दाम हो गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here