Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 09:59 PM

जिला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत स्पैशल सैल की टीम ने कुमारसैन पुलिस थाना के तहत संपर्क मार्ग पर नाका लगाकर एक वाहन से 2 लोगों को चिट्टे सहित धर दबोचा है।
शिमला (संतोष): जिला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत स्पैशल सैल की टीम ने कुमारसैन पुलिस थाना के तहत संपर्क मार्ग पर नाका लगाकर एक वाहन से 2 लोगों को चिट्टे सहित धर दबोचा है। स्पैशल सैल की एक टीम ड्रग पैडलिंग को लेकर क्षेत्र में गश्त पर निकली हुई थी और जब यह टीम बीथल-कोटगढ़ लिंक रोड पर थी तो इसी दौरान यहां पर एक वाहन (नंबर-एचपी95-2781) आया, जिसे जांच के लिए रोका गया।
इसमें 2 लोग सवार थे, जिनकी पहचान जोगिंद्र मेहता (39) निवासी गांव व डाकघर शामठला तहसील कुमारसैन और संजीव मेहता (45) निवासी गांव व डाकघर खड़ाहन तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। स्पैशल सैल की टीम ने इनके कब्जे से 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनके लिंक खंगालने शुरू कर दिए हैं।