Edited By Jyoti M, Updated: 17 May, 2025 12:20 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में महिलाओं को दिए जा रहे किराये में 50 प्रतिशत की छूट को शहरी क्षेत्रों में समाप्त करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में यह छूट पहले की तरह जारी रहने का प्रस्ताव है। इस...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में महिलाओं को दिए जा रहे किराये में 50 प्रतिशत की छूट को शहरी क्षेत्रों में समाप्त करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में यह छूट पहले की तरह जारी रहने का प्रस्ताव है। इस संबंध में एक प्रस्ताव आगामी 19 मई को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में विचार के लिए रखा जा सकता है।
वर्तमान में, हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य की सभी महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करती है। अब, पथ परिवहन निगम की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से इस नीति में बदलाव किया जा सकता है। वित्तीय संकट से जूझ रहे पथ परिवहन निगम को राहत दिलाने के लिए सरकार पहले ही न्यूनतम किराये को 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर चुकी है। इसके अतिरिक्त, लंबी दूरी की यात्रा के किराये में भी वृद्धि की गई है। अब, शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को दी जा रही किराये की छूट को समाप्त करने पर सरकार के भीतर गहन चर्चा चल रही है।