ऊना में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां तेज, ADC ने लिया जायजा

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Jan, 2025 02:16 PM

preparations for republic day celebrations in full swing in una

ऊना में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और भावपूर्ण बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस मौके ऊना शहर को खूबसूरत रोशनी और सजावट से संवारा जाएगा। समारोह का मुख्य आकर्षण झांकियां, परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।...

ऊना। ऊना में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और भावपूर्ण बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस मौके ऊना शहर को खूबसूरत रोशनी और सजावट से संवारा जाएगा। समारोह का मुख्य आकर्षण झांकियां, परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने समारोह को अधिक समावेशी तथा आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सभी विभागाध्यक्षों को अपने स्टाफ सहित कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित बनाने को कहा। इसमें शिक्षण संस्थानों की भी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊना के नगर निगम बनने के उपरांत यहां राष्ट्रीय महत्व का यह प्रथम आयोजन हो रहा है। ऐसे में शहर में विशेष साज-सज्जा की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि उपमुख्यमंत्री 26 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वे 26 जनवरी को पूर्वाह्न 10.40 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद, 10.55 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण करेंगे, मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों को संबोधित करेंगे।

समारोह में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं पर आधारित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, राजीव गांधी स्वराजगार स्टार्टअप योजना, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी और पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं की झलक दिखाई देगी।

इस मौके पर स्कूल परिसर में विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। समारोह में उपमुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के जनसेवा से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मौसम खराब रहने की स्थिति में समारोह को टाउन हॉल में आयोजित की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!