Maha Kumbh: हिमाचल की प्रीतो देवी भगदड़ की चीखों पुकार से अपने दल से बिछड़ी

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Feb, 2025 12:22 PM

preeto devi got separated from her group due to the cries of the stampede

प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में मची भगदड़ ने हजारों श्रद्धालुओं को परेशान किया। इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए और कई श्रद्धालु अपने रिश्तेदारों से बिछड़ गए। एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें हिमाचल की लहड़ा गांव की रहने वाली प्रीतो देवी मानसिक तनाव में...

हिमाचल डेस्क। प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में मची भगदड़ ने हजारों श्रद्धालुओं को परेशान किया। इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए और कई श्रद्धालु अपने रिश्तेदारों से बिछड़ गए। एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें हिमाचल की लहड़ा गांव की रहने वाली प्रीतो देवी मानसिक तनाव में आने के कारण अपने दल से बिछड़ गईं। इस घटना ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि स्थानीय समुदाय को भी गहरे सदमे में डाल दिया।

28 जनवरी, 2025 को जब प्रीतो देवी अपने समूह के साथ संगम क्षेत्र में स्नान के लिए जा रही थीं, तभी भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान बहुत से लोग गिर पड़े, कुछ के ऊपर दूसरे लोग चढ़ गए, और भगदड़ के शोरगुल में प्रीतो देवी बुरी तरह घबरा गईं। इसके परिणामस्वरूप, वह अपने समूह से अलग हो गईं। मानसिक तनाव के कारण वह कहीं और चली गईं, और इसका खामियाजा उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से भुगतना पड़ा।

जब 29 जनवरी को प्रीतो देवी के समूह को उनकी तलाश में सफलता मिली, तो वह मानसिक तनाव में थीं और अपने दल के लोगों को पहचान भी नहीं पा रही थीं। जैसे ही वह शंकरघाट के पास पहुंची, उन्होंने अचानक बाइक से उतरकर अपने साथियों से हाथ छुड़ा लिया और भीड़ में खो गईं। इस घटना से उनके परिवार और दल के लोग बेहद चिंतित हो गए।

दल के संयोजक पंडित वासुदेव ने बताया कि प्रीतो देवी की तलाश के दौरान उन्हें यह खबर मिली कि मृतकों के शव मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं। इससे समूह के लोग और अधिक परेशान हो गए, लेकिन जब छह शवों की शिनाख्त हुई और प्रीतो देवी का नाम उनमें नहीं था, तो थोड़ी राहत मिली। इसके बाद उनकी खोज और तेज़ कर दी गई। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा की गईं और स्थानीय युवाओं को भी इस तलाश में शामिल किया गया।

स्थानीय युवाओं के दल को 11 हजार रुपये का इनाम देने का वादा कर फिर तलाश शुरू की गई। इस दौरान 30 जनवरी को 12 बजे के करीब रेलवे स्टेशन के पास प्रीतो देवी को बाइक पर सवार स्थानीय युवाओं के दल ने तलाश लिया। युवाओं ने 11 हजार की बजाए सिर्फ पेट्रोल का खर्च 2500 रुपये लिया। उन्होंने कहा कि इस बीच प्रीतो देवी के बेटे को सूचना दी गई और अब वह घर लौट गई है। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!