Edited By Jyoti M, Updated: 07 Dec, 2025 04:09 PM

विद्युत उपमंडल मशोबरा के तहत 22/11 के. वी. क्रैगनैनो-ए.आई.आर. फीडर के तहत आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत कार्य के चलते 8 व 10 दिसम्बर को इससे संचालित कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
शिमला (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल मशोबरा के तहत 22/11 के. वी. क्रैगनैनो-ए.आई.आर. फीडर के तहत आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत कार्य के चलते 8 व 10 दिसम्बर को इससे संचालित कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बागी जुब्बड़, जबलांदा 1 व 2, शेनाल, गोल्फ लिंक, शाली, डोबा, कोगी शाली 1 व 2, भरत गौशाला, बाग, शैशर, टिक्कर, सौंथल, कोगी, पारनी, जखलयाणा, दगोग, अरोमा वैली व आसपास के इलाकों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रहेगी। इस दौरान प्रभावित इलाकों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।
इसी तरह विद्युत मंडल जुब्बल के तहत 22 के. वी. मंडोल फीडर के आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत कार्य के चलते शीलघाट क्षेत्र में 8 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम पंचायत मढोल, शील और कोट काइना शामिल हैं। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जुब्बल करण सिंह ने कहा कि मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में ही कार्य पूर्ण किया जाएगा, अन्यथा समय में बदलाव संभव है।