Hamirpur: 12 और 13 अक्तूबर को लगने वाले हैं Power Cut, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

Edited By Vijay, Updated: 11 Oct, 2025 12:40 PM

power cut in hamirpur

हमीरपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अगले दो दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है।

हमीरपुर (ब्यूरो): हमीरपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अगले दो दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर ने बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत और पेड़ों की छंटाई के कार्य के चलते 12 और 13 अक्तूबर को अलग-अलग इलाकों में बिजली बंद रखने की सूचना जारी की है। यह कटौती सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, यानी 8 घंटे की होगी।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्तूबर को 11 केवी फीडर मट्टन हमीरपुर की मुरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके चलते मट्टनसिद्ध, पंजाली, डुग्घा खुर्द, साई अस्पताल, शास्त्री कालोनी, पुराना एसडी स्कूल, दोसड़का, लाहलड़ी, बारल, दुगनेड़ी, कचरा संयंत्र, लाहड़, जसौर, प्रताप गली, अणु पंचायत घर, घनाल और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी तरह 13 अक्तूबर को लाइनों और उपकरणों की मुरम्मत के चलते एनआईटी, रेडियो काॅलोनी, डिग्री काॅलेज, अणु, सामुदायिक भवन, ककरू, सिंदूरी माता मंदिर, खासग्रां और इनसे सटे अन्य क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं होगी।

विद्युत उपमंडल-2 के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि यदि 13 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो यह कार्य अगले दिन यानी 14 अक्तूबर को किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपील की है और अपने जरूरी काम समय पर निपटाने का आग्रह किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!