Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jul, 2025 06:22 PM

जल शक्ति विभाग उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत आती हरिपुर खैरियां पेयजल स्कीम की सपड़ू में मेन पाइप टूट जाने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
देहरा (राजीव): जल शक्ति विभाग उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत आती हरिपुर खैरियां पेयजल स्कीम की सपड़ू में मेन पाइप टूट जाने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि हरिपुर खैरियां पेयजल स्कीम की मेन पाइप ग्राम पंचायत खैरियां के गांव सपड़ू में भूमि कटाव के कारण टूट गई है।
पाइप की रिपेयर व रूट बदलने के लिए 2 से 3 दिन लग सकते हैं, जिसके चलते पेयजल योजना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरियां व ग्राम पंचायत बौंगता में पेयजल आपूर्ति 3 दिनों तक बाधित रहेगी। एसडीओ मनीष कुमार ने लोगों से पेयजल का सदुपयोग करने की अपील की है।