जिला में 1894 मतदान केंद्रों में होगा मतदान, देखिए कितने केंद्र है संवेदनशील

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 12 Jan, 2021 11:21 AM

polling will be held in 1894 polling stations in the district

तीन चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए 1894 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां मतदान होगा। इनमें 345 संवेदनशील जबकि 196 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। जिला कांगड़ा में 814 पंचायतों में जिला परिषद, बी.डी.सी., प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के...

धर्मशाला (जिनेश): तीन चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए 1894 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां मतदान होगा। इनमें 345 संवेदनशील जबकि 196 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। जिला कांगड़ा में 814 पंचायतों में जिला परिषद, बी.डी.सी., प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव को 4802 पोलिंग पार्टियां 3 चरणों में संपन्न करवाएंगी। पहले चरण के लिए 1708, दूसरे चरण में 1612 जबकि तीसरे चरण में 1482 पोलिंग पार्टियां रहेंगी, जो चुनाव प्रक्रिया को पूरा करवाएंगी। जिला कांगड़ा में जिला परिषद, बी.डी.सी., प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए 20 हजार, 686 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें जिला परिषद के लिए 310, बी.डी.सी. के लिए 1754, प्रधान पद के लिए 3726, उपप्रधान पद के लिए 4372 जबकि वार्ड सदस्यों के लिए 10,524 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

उधर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा के मुताबिक 3 चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला कांगड़ा में पंचायतीराज चुनाव के लिए 1894 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 4802 पोलिंग पार्टियां ये चुनाव संपन्न करवाएंगी। इसके लिए बकायदा ब्लॉक स्तर पर रिहर्सल भी करवाई जा रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो। इस बार पंचायतीराज चुनाव सबसे अलग इसलिए भी हैं, क्योंकि कोविड-19 के चलते सुरक्षा के लिहाज से भी एहतियात बरती जानी आवश्यक है। जिसके लिए भी चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी दी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!