Mandi: सैलानियों की आवाजाही पर पुलिस की रहेगी नजर, फोरलेन पर लगाए नाके

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2024 06:11 PM

police will keep an eye on the movement of tourists

कुल्लू-मनाली जा रहे सैलानियों की आवाजाही को लेकर मंडी पुलिस ने कमर कस ली है। कुल्लू-मनाली हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए मंडी पुलिस ने 35 पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है।

पंडोह (विशाल) : कुल्लू-मनाली जा रहे सैलानियों की आवाजाही को लेकर मंडी पुलिस ने कमर कस ली है। कुल्लू-मनाली हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए मंडी पुलिस ने 35 पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही सभी वाहनों पर नजर बनाए रखने के लिए शहर और हाईवे पर लगातार पुलिस टीमें पैट्रोलिंग पर रहेंगी। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हाईवे पर सुचारू रूप से ट्रैफिक चलता रहे, इसके लिए हाईवे पर अतिरिक्त फोर्स की तैनात की गई है। सुंदरनगर के भुवाना और मंडी से आगे 9 मील के समीप नाका भी लगाया गया है। 2 जनवरी तक ये जवान हाईवे पर दिन-रात ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभाले रखेंगे।

इसके अलावा 28 दिसम्बर को 24 और अतिरिक्त जवान इनके साथ जुड़ जाएंगे। फोरलेन पर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ-साथ ये जवान अन्य कानून व्यवस्था पर भी रखेंगेे, ताकि हुड़दंगबाजी व लड़ाई-झगड़े जैसी कोई भी घटना सामने न आए। एएसपी मंडी सागर चंद ने कहा कि किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजैक्ट के तहत मंडी जिला में फोरलेन का कार्य चला हुआ है। मंडी शहर के 4 मील से लेकर हणोगी तक अधिकतर स्थानों पर कार्य अभी प्रगति पर है, ऐसे में टूरिस्ट सीजन के दौरान इन स्थानों पर रुक-रुककर ट्रैफिक गुजरता है। इस समस्या को देखते हुए मंडी जिला पुलिस ने पहले ही तैयारी कर ली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!