Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2024 05:54 PM

सोलन के डगशाई क्षेत्र में पुलिस ने एक शव बरामद किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी डगशाई में सूचना मिली कि गांव गवायली में कोई व्यक्ति खड्ड में गिरा है। सूचना पर पुलिस चौकी डगशाई की टीम मौके पर पहुंची, जहां एक युवक बेसुध हालत में पाया गया।
सोलन (अमित): सोलन के डगशाई क्षेत्र में पुलिस ने एक शव बरामद किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी डगशाई में सूचना मिली कि गांव गवायली में कोई व्यक्ति खड्ड में गिरा है। सूचना पर पुलिस चौकी डगशाई की टीम मौके पर पहुंची, जहां एक युवक बेसुध हालत में पाया गया। जांच करने पर उक्त युवक की पहचान किशन सिंह (37) निवासी गांव तलैहरी डाकघर नैना टिक्कर तहसील पच्छाद के रूप में हुई।
मौके पर मौजूद लोगों के सामने युवक को पानी से बहार निकाला गया, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, परन्तु उसके सिर पर लगी चोट गिरने के कारण प्रतीत हो रही है। पुलिस ने जांच में पाया कि शराब के नशे में होने के कारण वह पानी में गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।