Edited By Vijay, Updated: 02 Aug, 2025 01:11 PM

हिमाचल प्रदेश पुलिस के 4 जवानों काे वर्दी पहने हुए चंडीगढ़ के एक ठेके से खुलेआम शराब खरीदने के मामले में सस्पैंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर की गई है।
सोलन (नरेश): हिमाचल प्रदेश पुलिस के 4 जवानों काे वर्दी पहने हुए चंडीगढ़ के एक ठेके से खुलेआम शराब खरीदने के मामले में सस्पैंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर की गई है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच के बाद यह कदम उठाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना उस समय की है जब चारों पुलिस कर्मी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चंडीगढ़ दौरे के दौरान एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान ये जवान चंडीगढ़ के एक शराब ठेके पर पहुंचे और वर्दी पहने हुए ही शराब की पेटी खरीदने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो ठेके के बाहर खड़े किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल इसकी जांच के आदेश दिए।
अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए नाम
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें एक सब इंस्पैक्टर और तीन कांस्टेबल हैं। इनमें से दो जवान कोलर बटालियन से जुड़े हैं, जबकि बाकी दो सोलन पुलिस के अधीन तैनात हैं। विभागीय जांच पूरी होने तक इन जवानों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि शुरूआती जांच में वीडियो को सही पाया गया है, इसलिए निलंबन की कार्रवाई की गई है। अब विभागीय जांच के जरिए यह तय किया जाएगा कि इनकी ड्यूटी के दौरान यह हरकत कितनी गंभीर है और इसके लिए आगे क्या दंड निर्धारित किया जाए।
क्यों है मामला गंभीर?
पुलिस की वर्दी कानून और अनुशासन की प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में वर्दी पहनकर सार्वजनिक स्थान पर वह भी ड्यूटी के दौरान शराब खरीदना न केवल विभागीय आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम जनता में पुलिस की छवि को भी नुक्सान पहुंचता है। खास बात यह भी है कि ये पुलिस कर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी पर थे, जोकि बेहद संवेदनशील मानी जाती है।