Edited By Vijay, Updated: 01 Apr, 2025 06:15 PM

शिमला जिला के भराड़ी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए मंगलवार को शारीरिक दक्षता (ग्राऊंड टैस्ट) परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन महिला पुलिस भर्ती में 403 महिला उम्मीदवार पुलिस ग्राऊंड भराड़ी पहुंचीं।
शिमला (राजेश): शिमला जिला के भराड़ी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए मंगलवार को शारीरिक दक्षता (ग्राऊंड टैस्ट) परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन महिला पुलिस भर्ती में 403 महिला उम्मीदवार पुलिस ग्राऊंड भराड़ी पहुंचीं। इनमें से 129 महिला उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास कर लिया है, जबकि अन्य यह टैस्ट पास नहीं कर पाईं हैं। पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए पहले दिन 800 महिला उम्मीदवारों की भर्ती होनी थी, लेकिन इसमें सिर्फ 403 महिला उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचीं। करीब 50 प्रतिशत उम्मीदवारों ने पुलिस भर्ती की प्रक्रिया में पहले दिन भाग नहीं लिया। शिमला जिले में कुल 12975 उम्मीदवार पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले रहे हैं।

यह परीक्षा 11 अप्रैल तक चलेगी। पहले महिला उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद पुरुष उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए यह परीक्षा करवाई जा रही है। अन्य जिलों में यह परीक्षा हो चुकी है। शिमला में पहले विधानसभा सत्र के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। पहले जहां यह परीक्षा 11 मार्च से शुरू होनी थी तो वहीं अब यह एक अप्रैल से शुरू हुई है। इस परीक्षा के लिए शिमला पुलिस के 250 से ज्यादा जवान भराड़ी में तैनात किए गए हैं, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने की संभावना न रहे।
ग्राऊंड में मोबाइल ले जाने की नहीं अनुमति
पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी किसी भी तरह का सामान साथ न लाएं और अभिभावकों को ग्राऊंड के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस भर्ती के लिए ग्राऊंड में मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के नशे में होने की संभावना पुलिस को नजर आती है तो उसका डोप टैस्ट भी पुलिस करवाएगी। पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को ग्राऊंड टैस्ट के लिए एडमिट कार्ड की 2 प्रतियां, हिमाचली बोनोफाइड प्रमाण पत्र दो प्रतियां, 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र, जन्म तिथि सत्यापन के लिए और यदि आरक्षित श्रेणी में आवेदन किया है तो उसका मूल प्रमाण पत्र साथ लाना जरूरी है। इसके अलावा फोटो युक्त प्रमाणपत्र, आधारकार्ड, वोटरकार्ड और ड्राइविंग लाइसैंस साथ लाने को कहा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here