Shimla: पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, रास्ता भटके युवक-युवती को निकाला सुरक्षित

Edited By Jyoti M, Updated: 30 Apr, 2025 02:29 PM

police conducted a search operation and rescued the lost boy and girl safely

चूड़धार यात्रा के दौरान लापता हुए दो लोगों को पुलिस ने चलाए सर्च ऑपरेशन के बाद ढूंढ निकाला है। चंडीगढ़ से आए युवकों के दल में शामिल एक युवक और एक युवती मंगलवार देर रात लापता हो गए थे। इन्हें शिमला जिला की चौपाल व सिरमौर जिला की नौहराधार पुलिस की...

शिमला (संतोष): चूड़धार यात्रा के दौरान लापता हुए दो लोगों को पुलिस ने चलाए सर्च ऑपरेशन के बाद ढूंढ निकाला है। चंडीगढ़ से आए युवकों के दल में शामिल एक युवक और एक युवती मंगलवार देर रात लापता हो गए थे। इन्हें शिमला जिला की चौपाल व सिरमौर जिला की नौहराधार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत बुधवार तड़के खोज निकाला गया। दोनों की हालत सामान्य है और उन्हें परिजनों से संपर्क करवा दिया गया है। 

मंगलवार देर रात चौपाल थाना पुलिस को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने खुद को धीरज निवासी चंडीगढ़ बताया। उसने बताया कि वह अपने 5–6 दोस्तों के साथ नौहराधार से चूड़धार मंदिर की यात्रा पर आया था, लेकिन वापसी के दौरान उसके दो साथी शुभम और प्रभजोत रास्ता भटक गए हैं और उनके मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही चौपाल पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। साथ ही मंदिर क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय निवासी विक्की शर्मा से भी संपर्क साधा गया और सर्च ऑपरेशन में सहयोग मांगा गया। नौहराधार पुलिस चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर हेम राज को भी तत्काल अलर्ट कर खोजबीन शुरू कर दी गई। रातभर चले सर्च अभियान के बाद बुधवार सुबह चौपाल थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि दोनों लापता पर्यटकों को सुरक्षित खोज लिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में घना कोहरा और मौसम खराब होने के चलते दोनों रास्ता भटक गए थे। समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से कोई बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों व श्रद्धालुओं से अपील की है कि चूड़धार जैसे दुर्गम इलाकों की यात्रा समूह में करें, मौसम की जानकारी अवश्य लें और ट्रेकिंग के दौरान मोबाइल नेटवर्क की सीमाओं व रास्तों की कठिनाईयों को ध्यान में रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!