Edited By Vijay, Updated: 01 Jul, 2025 04:19 PM

कोटखाई पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान एक बोलेरो कैंपर वाहन से अवैध शराब की 47 पेटियां बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
रोहड़ू (बशनाट): कोटखाई पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान एक बोलेरो कैंपर वाहन से अवैध शराब की 47 पेटियां बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम एसएचओ अंकुश ठाकुर के नेतृत्व में गत रात जब मारठू नाला क्षेत्र में गश्त पर थी, तो उसे सूचना मिली कि एक बोलेरो कैंपर वाहन (एचपी 99-0946) में बिना परमिट शराब ले जाई जा रही है। रात करीब 12:45 बजे उक्त वाहन को कुपड़ी नाला की ओर से आते हुए रोका गया। तलाशी के दाैरान वाहन से 42 पेटियां देसी शराब और 5 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। शराब की बाेतलाें पर "फॉर सेल इन एचपी ओनली" का लेबल लगा हुआ था।
वाहन चालक की पहचान रानू निवासी गांव सिल्ली, डाकघर देवरी-खनेटी, तहसील कोटखाई के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को शराब संबंधी कोई भी वैध लाइसैंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त कर लिया और वाहन को कब्जे में ले लिया। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टी की है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एचपी एक्साइज एक्ट की धारा 39(1)(ए) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक