Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 09:45 PM
जोगिंद्रनगर पुलिस ने नाके के दौरान कार से 336 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने गलू में नाका लगाया था और इसी दौरान मंडी की तरफ से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया।
जोगिंद्रनगर(विनोद): जोगिंद्रनगर पुलिस ने नाके के दौरान कार से 336 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने गलू में नाका लगाया था और इसी दौरान मंडी की तरफ से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी में धनीराम उर्फ किशन गांव रोपा पधर, राजेश कुमार गांव ओरणी, कमलेश कुमार गांव रोपा पधर व अरुण गांव आवरे बैठे हुए जोकि पुलिस को देख घबरा गए। जब पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें कैरी बैग में चरस बरामद हुई। जोगिंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि कार में सवार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज करके कार्रवाई जारी है।