Edited By Vijay, Updated: 01 Mar, 2025 11:13 PM

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत खेड़ा में पुलिस ने एक कार में सवार 2 युवकों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है।
बीबीएन (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत खेड़ा में पुलिस ने एक कार में सवार 2 युवकों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक संदिग्ध कार इलाके में घूम रही है, जिसमें अवैध हथियार होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए खेड़ा में उक्त कार को रोका लिया। तलाशी लेने पर कार से .32 एमएम बोर की पिस्तौल बरामद हुई। वाहन में मौजूद दो युवक इस हथियार के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लव कुमार और प्रभजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह पिस्तौल इनके पास आई कहां से और इसका उपयोग किस मकसद के लिए किया जाना था। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि मामले में किसी बड़े नैटवर्क की संलिप्तता पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई और भी कड़ी की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here