Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 10:02 PM
पिंजौर-नालागढ़ निर्माणाधीन फोरलेन पर सोमवार को सारा दिन वाहनों के जाम से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बीबीएन (ठाकुर) : पिंजौर-नालागढ़ निर्माणाधीन फोरलेन पर सोमवार को सारा दिन वाहनों के जाम से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते मनाली व स्वारघाट की तरफ से आने वाला और अम्बाला, चंडीगढ़ व पंचकूला से मनाली जाने वाला सारा ट्रैफिक इसी रूट से जाने के कारण सोमवार को रोजाना उद्योगों में आने-जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहे। पिंजौर-नालागढ़ मार्ग पर पहले ही रोजाना 30 से 40,000 गाड़ियां अप-डाऊन करती हैं। पंजाब में बंद के चलते पंजाब से होकर हिमाचल की आर्थिक राजधानी बीबीएन में आने वाला कच्चा माल यहां नहीं पहुंच सका, वहीं पंजाब की सीमाओं से होकर जाने वाला तैयार माल भी नहीं रवाना हो सका।
वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़-कीरतपुर हाईवे का रुख बदल कर बद्दी-नालागढ़ कर दिया, जिससे निर्माणाधीन पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ जो कि पहले ही खस्ता हालत में है, पर यकायक ट्रैफिक बढ़ गया। पर्यटन सीजन व नववर्ष मनाने कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों ने भी पंजाब बंद को देखते हुए अपना रूट वाया बद्दी-नालागढ़-स्वारघाट कर दिया। इस कारण से सुबह से ही बद्दी बैरियर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं बद्दी से नालागढ़ तक ट्रैफिक की लंबी कतारें लग गईं। एकदम से पंजाब से इतना ट्रैफिक देखकर बद्दी पुलिस पहले से मुस्तैद थी और जैसे तैसे करके यातायात के दबाव को नियंत्रित किया गया। लालड़ू, डेराबस्सी व जीरकपुर से आने वाले मालवाहक वाहन पहले ही बंद की आहट के कारण हरियाणा बॉर्डर पर आ गए थे और उन्होंने भी सुबह होते ही वाया पिंजौर, माजरी चौक व साहा अंबाला होकर रफ्तार पकड़ी और तब जाकर वह बद्दी, बरोटीवाला पहुंचने में कामयाब हुए।