Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 06:04 PM
बनीखेत स्थित निजी होटल मैनेजर हत्याकांड के मामले में बनीखेत, डल्हौजी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य स्थानों धर्मशाला आदि में भी रोष प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च हो चुके हैं।
डल्हौजी (शमशेर): बनीखेत स्थित निजी होटल मैनेजर हत्याकांड के मामले में बनीखेत, डल्हौजी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य स्थानों धर्मशाला आदि में भी रोष प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च हो चुके हैं। वहीं मृतक राजेंद्र मल्होत्रा के निवास स्थल बैलून कैंट क्षेत्र में एक शांति रैली निकाली गई। इस अवसर पर राजेंद्र के पिता ने इस मुश्किल घड़ी में सभी स्थानीय निवासियों द्वारा उनके साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद किया और सरकार एवं प्रशासन से जल्द से जल्द राजेंद्र को इंसाफ दिलाने की मांग की।