Edited By Vijay, Updated: 04 Jan, 2026 11:22 AM

चम्बा जिले के सिल्लाघ्राट पटवार सर्कल में एक पटवारी के साथ बदसलूकी, मारपीट व रिश्वत की पेशकश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
चम्बा (काकू): चम्बा जिले के सिल्लाघ्राट पटवार सर्कल में एक पटवारी के साथ बदसलूकी, मारपीट व रिश्वत की पेशकश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच चल रही है।
पटवारी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 जनवरी को आरोपी उनके कार्यालय पहुंचा। उसके बाद एक मामले में झूठी रिपोर्ट तैयार करने के लिए अनुचित दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसे किसी भी प्रकार के गैर-कानूनी कार्य से साफ इंकार कर दिया तो उन्हें लालच देने का प्रयास किया।
आरोपी ने जबरन कुछ नकदी मेज पर रख दी और काम करने के बदले रिश्वत की पेशकश की। रिश्वत को ठुकराने और ईमानदारी से काम करने की बात दोहराने पर आरोपी आपा खो बैठा और उन्हें सरकारी कुर्सी से घसीटकर बाहर खींच लिया। उसके बाद मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुनकर जब कार्यालय में तैनात चौकीदार बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दे डाली।
इस हाथापाई में कर्मचारी के कपड़े भी फट गए। कार्यालय में हुई इस घटना के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मामले की पुष्टि एसपी विजय कुमार सकलानी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।