Edited By Kuldeep, Updated: 22 Nov, 2024 06:47 PM
शुक्रवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने कालका में रेलवे वर्कशाॅप का दौरा किया। उन्होंने कालका रेलवे स्टेशन में मौजूद पैनाेरमिक कोचों का निरीक्षण भी किया।
परवाणू (विकास): शुक्रवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने कालका में रेलवे वर्कशाॅप का दौरा किया। उन्होंने कालका रेलवे स्टेशन में मौजूद पैनाेरमिक कोचों का निरीक्षण भी किया। वर्कशाॅप में उन्होंनो पैनोरमिक कोचों के पहले हुए सभी ट्रायल्स की जानकारी ली। इस मौके पर वरिष्ठ डीसीएम नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दोपहर बाद मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त पैनोरमिक एसी कोच में सवार होकर ट्रायल के लिए शिमला रवाना हो गए।
कालका रेलवे स्टेशन पर नैरोगेज लाइन पर ट्रायल के लिए शुक्रवार को 7 कोचो वाली पैनोरमिक ट्रेन खड़ी की गई थी। उक्त ट्रेन में 3 सामान्य कोच, एक फर्स्ट एसी चेयर कार, 2 एसी चेयर कार कोच एवं एक गार्ड कोच है। इसमें जैनरेटर भी लगा हुआ था। ये कोच फिल्हाल आपस में इंटर कनैक्टिड नहीं है। इसमें स्क्रीन डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरे, चार्जर प्वाइंट व लगेज रैक जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। पैनोरमिक कोचों की स्पीड व आपात ब्रेकिंग सिस्टम के संबंध में ट्रायल भी किए जा चुके हैं।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ डीसीएम व लोक संपर्क अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इंडियन रेलवे में जब भी कोई नया रोलिंग स्टाक कमीशन होता है तो उसकी वैधानिक रिक्वायरमैंट होती है। उसकी फाइनल क्लीयरैंस चीफ कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी से होती है। नैरोगेज के लिए यह पैनोरमिक कोच तैयार किए गए हैं, जिनके पहले भी कई सफल ट्रायल हो चुके हैं। आज का ट्रायल भी इसी की कड़ी का एक हिस्सा है। ट्रायल के दौरान सीसीआरएस चैंक करेंगे कि जो ट्रायल की रिपोर्ट उनके पास सबमिट की गई थी, उससे यह कंप्लायंस कर रहा है या नहीं। इस ट्रायल के बाद ही आगामी निर्णय लिए जाएंगे।