Solan: अब अभिभावक स्कूलों में बनी लाइब्रेरी से भी ले सकेंगे पढ़ने के लिए किताबें

Edited By Jyoti M, Updated: 04 Apr, 2025 12:48 PM

parents will also be able to take books to read from the school library

सरकारी स्कूलों के पुस्तकालय में आम लोग जाकर भी किताबें पढ़ सकेंगे। यह पुस्तकालय प्रतिदिन विद्यार्थियों और आम लोगों के लिए खुले रहेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग सोलन ने स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा स्कूलों को लाइब्रेरी में कितनी और...

सोलन, (ब्यूरो): सरकारी स्कूलों के पुस्तकालय में आम लोग जाकर भी किताबें पढ़ सकेंगे। यह पुस्तकालय प्रतिदिन विद्यार्थियों और आम लोगों के लिए खुले रहेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग सोलन ने स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा स्कूलों को लाइब्रेरी में कितनी और कौन कौन सी किताबें हैं, इसको भी डिस्प्ले करना होगा। यह व्यवस्था जिला के सभी स्कूलों को करनी अनिवार्य कर दी है।

शिक्षा विभाग की टीम इसका निरीक्षण भी करेंगे। जानकारी के अनुसार जिला में 203 उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों में लाइब्रेरी भी है, लेकिन बहुत कम स्कूल ऐसे हैं, जहां पर बच्चों को लाइब्रेरी से किताबें पढ़ने के लिए मिल रही हैं। कुछ स्कूल तो ऐसे भी हैं, जहां पर विद्यार्थियों को भी पता नहीं है, कि उनके स्कूल में लाइब्रेरी है।

वहीं अब शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी स्कूलों को किताबों का डिस्प्ले करना होगा, किताबों को लाइब्रेरी से बाहर निकालकर स्कूल परिसर में प्रदर्शनी भी लगानी होगी। इसके अलावा अभिभावकों को भी इसके साथ जोड़ना होगा, यदि अभिभावकों को किताब पढ़नी है, तो उन्हें भी किताबें प्रदान की जाएंगी। शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा गोपाल चौहान ने बताया कि सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि लाइब्रेरी की किताबों का डिस्प्ले करें इसके अलावा आम लोगों को भी स्कूल लाइब्रेरी से जोड़ा जा सकता है। सप्ताह में एक बार स्कूल परिसर में किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!