Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2025 04:57 PM
बैजनाथ पुलिस ने चढ़ियार के भिरड़ी में एक व्यक्ति के घर से चरस बरामद की है। बैजनाथ थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर रक्षपाल के घर पर जाकर तलाशी ली।
पपरोला: बैजनाथ पुलिस ने चढ़ियार के भिरड़ी में एक व्यक्ति के घर से चरस बरामद की है। बैजनाथ थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर रक्षपाल के घर पर जाकर तलाशी ली। इस दौरान उसके घर से 45 ग्राम चरस बरामद की है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है व आगामी जांच जारी है।
उधर, बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध काम को अंजाम देने वालाें के खिलाफ सख्त कारवाई करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बैजनाथ के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी नजर रख रही है व देर शाम को नाकों के माध्यम से ड्रंक एंड ड्राइव मामलों की राेकथाम को लेकर मुस्तैद है।