छठ पूजा के दौरान नहाते समय यमुना में डूबा युवक

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2023 04:55 PM

paonta sahib chhath puja yamuna yuvak drowned

बिहार का एक 18 वर्षीय युवक नहाते समय यमुना नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों द्वारा नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है।

पांवटा साहिब (संजय): बिहार का एक 18 वर्षीय युवक नहाते समय यमुना नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों द्वारा नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार मनीष कुमार (18) पुत्र उदेश शर्मा निवासी मंगनमा जिला सहरसा बिहार सोमवार सुबह छठ पूजा करने आया हुआ था। युवक नदी में उतरकर स्नान करने लगा। कुछ देर बाद युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब युवक काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला तो मौके पर अन्य लोग उसकी तलाश करने लग गए। जब कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया और गोताखोर युवक की नदी में तलाश कर रहे हैं, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि युवक पांवटा साहिब के रामपुर घाट में स्थित जियोन लाइफ साइंस फार्मा में काम करता था। उधर, पांवटा साहिब के डी.एस.पी. मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!