Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jan, 2025 10:29 PM
थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत सलियाणा पंचायत के गांव बटाहण से पंकज कुमार शनिवार से लापता है। पंकज कुमार ब्लड सैंपल कलैक्शन व पार्ट टाइम जोमैटो में डिलीवरी देने का कार्य करता था। पंकज शनिवार सुबह से लापता है।
पंचरुखी (तिलक): थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत सलियाणा पंचायत के गांव बटाहण से पंकज कुमार शनिवार से लापता है। पंकज कुमार ब्लड सैंपल कलैक्शन व पार्ट टाइम जोमैटो में डिलीवरी देने का कार्य करता था। पंकज शनिवार सुबह से लापता है। उसकी मोटरसाइकिल घर से कुछ दूरी पर मिली थी। माता-पिता ने पूरे रिश्तेदारों के पास ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसकी रिपोर्ट रविवार को थाना पंचरुखी में दर्ज करवा दी थी। लेकिन 5 दिन के बाद भी बेटे का पता न लगने के कारण माता-पिता के साथ स्थानीय लोग भी पंचरुखी थाना पहुंचे।
माता-पिता व भाई ने स्थानीय एक महिला पर आरोप लगाए हैं। इस बारे थाना प्रभारी पंचरुखी विद्यासागर ने बताया कि गुम होने की शिकायत रविवार को दर्ज कर ली है। एक घर से सीसीटीवी फुटेज भी ली है और उसको भी खंगाला जा रहा है। कॉल डिटेल भी मंगवाई है। पुलिस हर पहलू पर नजर रख रही है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।