Edited By Kuldeep, Updated: 04 Aug, 2025 04:41 PM

उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनालथ के गांव घाड़ मे पौंग झील के किनारे एक अज्ञात शव मिला है। पौंग झील में इससे पहले भी दो शव बरामद हुए थे जिनकी पहचान नहीं हो पाई थी और आज एक अन्य शव मिला है।
ज्वाली (ललित): उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनालथ के गांव घाड़ मे पौंग झील के किनारे एक अज्ञात शव मिला है। पौंग झील में इससे पहले भी दो शव बरामद हुए थे जिनकी पहचान नहीं हो पाई थी और आज एक अन्य शव मिला है। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने घाड़ में झील में एक शव देखा और इसकी सूचना पंचायत पनालथ के प्रधान रमेश सिंह को दी। पंचायत प्रधान रमेश सिंह ने पुलिस थाना ज्वाली को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि घाड़ में झील में लाश मिली है जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।